शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी में शतरंज एवं रक्तदान जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न राजनांदगांव

Praveen Social Media
By -
0

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी में शतरंज एवं रक्तदान जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न
राजनांदगांव :

देशहित और समाज के प्रति रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संस्था छात्र युवा मंच परिवार द्वारा पिछले 12 वर्षों से विद्यार्थियों के बीच विविध जागरूकता एवं सामान्य ज्ञान परीक्षाओं का सफल आयोजन किया जा रहा है।



संस्थान ने अब तक रक्तदान, शतरंज, साइबर सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और यातायात जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक अभियान चलाते हुए हज़ारों विद्यार्थियों को प्रेरित किया है।

इसी क्रम में आज प्रदेश संयोजक माननीय नागेश यदु जी के दिशा-निर्देश में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोमनी में शतरंज एवं रक्तदान जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विद्यालय के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह परीक्षा व्यापम, पीएससी, रेलवे, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर ओएमआर शीट प्रणाली के माध्यम से आयोजित की गई, ताकि विद्यार्थियों को भविष्य की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके।


तकनीकी प्रमुख प्रवीण मारकंडे का मार्गदर्शन

परीक्षा के दौरान प्रदेश तकनीकी प्रमुख प्रवीण मारकंडे जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा —

“आज अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएँ जैसे व्यापम, पीएससी, रेलवे, बैंक, एसएससी आदि ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की जाती हैं। विद्यार्थियों को इस प्रणाली की पूर्व जानकारी और अभ्यास कराना समय की आवश्यकता है। इससे वे आत्मविश्वास और सटीकता के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकेंगे।”

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से विद्यार्थियों को प्रश्न हल करने की गति, समय प्रबंधन और उत्तर चिन्हित करने की तकनीक का वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ है, जो आगे चलकर उनके प्रतियोगी परीक्षा जीवन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।


अभियान का उद्देश्य — साहिल जंघेल

शहर अध्यक्ष साहिल जंघेल जी ने कहा कि छात्र युवा मंच का उद्देश्य केवल परीक्षा आयोजित करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना, समाज सेवा और जागरूकता के मूल्य स्थापित करना भी है। उन्होंने कहा —

“जब युवा वर्ग बौद्धिक रूप से सशक्त और सामाजिक रूप से संवेदनशील होगा, तभी एक सशक्त भारत का निर्माण संभव है।
शतरंज जैसे खेल से एकाग्रता बढ़ती है और रक्तदान जैसे कार्यों से मानवता जीवित रहती है — दोनों ही शिक्षा के अभिन्न अंग हैं।”


अगला चरण — डिजिटल परीक्षा

संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि परीक्षा का द्वितीय चरण ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जिससे उन्हें ई-परीक्षा प्रणाली का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को डिजिटल प्रतियोगी वातावरण से जोड़ना है, ताकि वे आधुनिक शिक्षा प्रणाली में पिछड़ें नहीं।


आज के आयोजन में प्रदेश तकनीकी प्रमुख प्रवीण मारकंडे और शहर अध्यक्ष साहिल जंघेल की विशेष भूमिका रही। विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र युवा मंच परिवार ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!