पुत्र कार्तिक साहू के प्रथम जन्मदिवस पर पिता माधव साहू ने किया अपना 29 वा A+ रक्तदान
छात्र युवा मंच प्रदेश प्रमुख श्री माधव राम साहू के द्वितीय पुत्र कार्तिक साहू जी के जन्मदिवस की शुभ अवसर पर पिता श्री माधव राम साहू ने अपना 29वा A+ रक्तदान किया
छात्र युवा मंच परिवार रक्तदान को जनअभियान बनाने व राजनांदगांव शहर व जिला को रक्तवीरो का शहर बनाने के लिए जन अभियान चला रहे है जिसके लिए छात्र युवा मंच राजनांदगांव शहर सहित जिले सहित विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविर आयोजित कर जनजागरूकता कर रहे हैं
छात्र युवा मंच परिवार पिछले 13 वर्षों में रिकार्ड 130 रक्तदान शिविर आयोजित कर संगठन के लेटर हैड के माध्यम से लगभग 9000 से 10000 लोगों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करा चुकी हैं रक्त मदद कार्य को आसान बनाने के लिए छात्र युवा मंच राजनांदगांव गुरुद्वारा चौक के पास रक्त सहायता ऑफिस खोले हैं जिससे कि लोगों को रक्त की जरूरत पड़ने पर भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है रक्त की जरूरत पड़ने पर कोई भी जान पहचान लोग व अनजान लोग रक्त सहायता ऑफिस में आकर रक्त की मदद ले रहे है
श्री माधव राम साहू ने कहा कि रक्तदान करने का उद्देश्य है कि हम रक्त की कमी को कभी समाप्त नही कर सकते है परन्तु प्रत्येक व्यक्ति यह सोचे कि अपने जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान करें या अपने परिवार के कोई सदस्यों के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान करें तो एक दिन में हजारों व्यक्ति का जन्मदिवस होता है यदि प्रत्येक व्यक्ति यह सोचे कि जन्मदिवस पर रक्तदान करें तो एक दिन में हजारों यूनिट रक्तदान किया जा सकता है जिससे कि निश्चित ही रक्त की पूर्ति करने में मदद मिलेंगी बस इसी सोच के साथ श्री माधव साहू ने अपने प्रत्येक जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं इतना ही नहीं अपने जन्मदिवस के अवसर पर 23 सितम्बर 2019 में निवास स्थान बसंतपुर राजीव नगर महिला प्रशिक्षण भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किए थे जिसमें कुल 26 रक्तवीरो ने रक्तदान किया था उसके पश्चात प्रथम पुत्र के नामकरण व छट्ठी के कार्यक्रम में बसंतपुर स्थित धर्म कीर्ति बुद्ध विहार में 23 फरवरी 2023 को द्वितीय बार रक्तदान शिविर आयोजित किया रक्तदान शिविर में 32 रक्तवीरो ने रक्तदान किया इस प्रकार से मानव जीवन बचाने का कार्य निरन्तर जारी है
इसी तारतम्य में रक्तदान को जनअभियान बनाने व रक्तदान के प्रति जनजागरूकता लाने व जन्मदिवस को रचनात्मक व सकारात्मक सोच के साथ मनाते हुए द्वितीय पुत्र के प्रथम जन्मदिन पर आज अपना 29वा A+ रक्तदान किया इस रक्तदान महादान में छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी,प्रदेश सहसंयोजक श्री चन्द्रभान जंघेल,प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश बारापात्रे जी ,प्रदेश प्रमुख श्री माधव साहू जी,मित्र साकेत वैष्णव जी एवं अन्य रक्तवीर उपस्थित रहे।

